"मौर्य समाचार,, मुज़फ़्फ़रपुर, दलित बस्ती में अचानक लगी आग, जिसमें लाखों की सम्पत्ति व फसल हुई खाक ।

   
           मुज़फ़्फ़रपुर में दलित बस्ती में अचानक आग लगने से लगभग 40 घर जलकर खाक हो गया।वही इस आगलगी ने गेंहू के खेत को चपेट में ले लिया जिससे देखते ही देखते दो एकड़ में लगी गेंहू की फसल जलकर राख हो गया।आग की लपटें तेज होने से अफरा तफरी मच गई।
            लोगो ने आग पर काबू पाने की कोसिस किया लेकिन तेज लपटे होने कारण काबू नही पाया जा सका।सूचना मिलने के बाद मौके पर अग्नि समन की टीम ने सात दमकल की गाड़ी बुला कर काफी मस्साकत के बाद आग पर काबू पाया।  आग लगने से इलाके में अफरा तफरी मची हुई है।इस आग लग्गी में लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गया।  करजा  थाना क्षेत्र के प्रतापपुर के दलित बस्ती की घटना है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें