"मौर्य समाचार,, मुज़फ़्फ़रपुर में चौक चौराहे पर राशन वितरण कर रामनवमी त्योहार मनाया गया ।



मुज़फ़्फ़रपुर,बिहार

       रामनवमी के अवसर पर युवाओं ने गरीबों के बीच विभिन्न चौक चौराहों पर राशन वितरण कर रामनवमी त्योहार मनाया।
     मुजफ्फरपुर शहर के विभिन्न चौक चौराहों से तीन पहिया वाहनों को घुमा कर करीबन 500 पैकेट राशन की सामग्री वितरण सरैयागंज के युवाओं ने रामनवमी पर्व को ही लेकर किया। राशन सामग्री के पैकेट में चावल आटा दाल आलू प्याज नमक मसाला बिस्किट के पैकेट बनाकर लोगों के बीच वितरण किया गया इस वितरण में मुख्य रूप से शामिल रहे। आकाश सहनी , शिवा सहनी , चंदन कुमार अमर कुमार ऋषभ आर्यन सत्य प्रकाश अरविंद मनजीत राहुल उर्फ गोलू आदि लोग शामिल रहे।

बाइट --  वितरण का नेतृत्व कर्ता

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें