"मौर्य समाचार,, कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर अपर समाहर्ता आपदा, अतुल कुमार वर्मा ने शहर के तमाम निजि चिकित्सकों के साथ एक अहम बैठक की।

         
   कोरोना वायरस की रोकथाम एवं उससे संक्रमण से बचाव को लेकर समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में अपर समाहर्ता आपदा, अतुल कुमार वर्मा की अध्यक्षता में शहर के तमाम निजी चिकित्सकों के साथ एक अहम बैठक -सह- उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। बैठक में डीसीएलआर पश्चिमी  सुरेंद्र कुमार अलबेला सहित आई एम ए के प्रतिनिधि एवं शहर के निजी अस्पतालों के जाने-माने चिकित्सक उपस्थित थे ।
      बैठक -सह- कार्यशाला में  कोरोना  वायरस के संक्रमण से बचाव एवं उसकी रोकथाम के बारे में विस्तृत चर्चा की गई।  कार्यशाला में कोरोना वायरस के संक्रमण के लक्षण, इलाज के उपाय, किसे संदिग्ध माना जाए ,आइसोलेशन और क्वॉरेंटाइन के बारे में, और वर्तमान में बिहार में, मुजफ्फरपुर में पूरे देश और विश्व स्तर पर इसके प्रभाव को लेकर जानकारी पीपीटी के द्वारा साझा की गई साथ ही  उपस्थित चिकित्सकों का उन्मुखीकरण  भी किया गया ।अपर समाहर्ता आपदा अतुल कुमार वर्मा ने उपस्थित चिकित्सकों से नर्सिंग होम क्लीनिक में इमरजेंसी सेवाओं के लिए उपलब्ध रहने का आग्रह किया ।कहा कि निजी क्लिनिक /नर्सिंग होम पर आए हुए संदिग्ध/ संदेहात्मक रोगी की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को निर्धारित अवधि के अंदर उपलब्ध कराया जाना अनिवार्य होगा।
               संदेहात्मक रोगियों का कांटेक्ट हिस्ट्री /टूर हिस्ट्री पूर्ण विवरण के साथ उपलब्ध कराना सुनिश्चित की जाए।  उन्होंने कहा कि करोना संदिग्धों के लिए निजी अस्पतालों में अलग से एक रोगी  कॉर्नर बनाया जाए जिसमें करुणा से संबंधित साइनेज भी लगा होना चाहिए । कार्यशाला में उन्होंने यह भी सलाह दी कि अस्पताल /नर्सिंग होम में कर्मचारियों के संक्रमण से सुरक्षा के लिए डिसइन्फेक्शन की व्यवस्था की जाए ।कहा गया कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए रोगियों में कर्मचारियों के लिए ओपीडी के अलावा एपीडी रिसेप्शन काउंटर पर सैनिटाइजर की व्यवस्था रखना अनिवार्य कर दे एवं सभी चिकित्सीय उपकरणों का भी नियमित रूप से साफ-सफाई और उन्हें सेनीटाइज किया जाए। उपस्थित सभी चिकित्सकों ने आपदा की इस घड़ी में पूर्ण सहयोग का वादा किया और साथ ही कहा कि संकट की इस घड़ी में आम लोगों में कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता लाने का पूरा प्रयास किया जाएगा ।सभी ने एक स्वर में कहा कि इस विकट परिस्थिति में सभी निजी चिकित्सक भी प्रशासन के साथ खड़े हैं एवं  संकट की इस  स्थिति में  हर सम्भव सहयोग  करने को तैयार है ।  बैठक में आईएमए अध्यक्ष डॉक्टर संजय ,डॉक्टर श्री सीके दास,डॉ आनंद ,डब्ल्यूएचओ के चिकित्सक डॉ संजय, डॉ डीके सिंह ,डॉक्टर सुभाष कुमार, डॉ राजेश, डॉक्टर सत्येंद्र, डॉक्टर दीपक ,डॉक्टर पूजा सिंह, डॉक्टर प्राची सिंह के साथ अन्य चिकित्सकगण भी उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें