मुजफ्फरपुर में लॉक डाउन में कार सवार युवकों ने अखाड़ाघाट में जमकर उत्पात मचाया इस बीच कृष्णा सिनेमा के पास खड़ी सिकंदरपुर ओपी के गश्ती पुलिस की उन पर नजर पड़ी पुलिस टीम के पीछा करने पर लकड़ीढाई बांध के पास कार छोड़ कर सभी युवक नदी किनारे भाग गए पुलिस ने कार जब्त कर ली है पीछा करने के दौरान पुलिस की गश्ती जीप क्षतिग्रस्त हो गई।
ओपी पर कार मालिक को बुलाकर पुलिस पूछताछ कर रही है कार सवार सभी को नशे में होने की जानकारी पुलिस को मिली है जानकारी के अनुसार इलाके से एक कार काफी तेजी से निकली।उसमें सवार युवक खूब हंगामा कर रहे थे।ओपी प्रभारी ने बताया कि कार जप्त कर ली गयी है।छानबीन की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें