अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के बिहार प्रदेश प्रधान महासचिव साहू भूपाल भारती ने कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिये राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान अपनी जान जोखिम में डाल कर लोगों को जीवनोपयोगी खाद्यसामग्री,फल, सब्जी, दवा, रसोईगैस , दूध आदिउपलब्ध कराने वाले व्यपारियो व कर्मियों को सरकारी कर्मचारियों की तरह 50 लाख का वीमा उपलब्ध कराने की मांग सरकार से की है।
श्री भारती ने केंद्र व राज्य सरकारों से कहा है कि लॉक डाउन की स्थिति में छोटे बड़े व्यवसाई कोरोना वायरस के खतरे की बीच जान जोखिम में डाल कर अपनी सेवा दे रहे है। ऐसी लगातार सूचना भी आ रही है कि इस तरह की सेवा देने वाले लोगों को कोरोना संक्रमण का खतरा अधिक है।
उन्होंने कहा है कि राष्ट्रीय संकट के इस दौर में लोगों को जीवनोपयोगी सामग्री उपलब्ध कराने वाले लोगों के बाल बच्चों की सुरक्षा सेतु कम से कम 50 लाख का इन्सुरेंस सरकारी स्तर से कराई जाए। साथ ही उन्होंने कहा है कि छोटे बड़े वयापारी जो जीवनोपयोगी सामग्री लोगों के बीच उपलब्ध करा रहे है उनपर प्रशानिक कहर का सामना करना नहीं पड़े इसके लिये सुगमता के साथ पास उपलब्ध कराई जाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें