"मौर्य समाचार,, लॉक डाउन के बीच मुज़फ़्फ़रपुर में बैंक ऑफ इंडिया से 13.61 लाख की लूट ।



         मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र स्थित बैंक ऑफ इंडिया की भगवानपुर शाखा से चार सशस्त्र लुटेरों ने 13.61 लाख रुपये लूट लिए। घटना बुधवार की दोपहर लगभग 2.35 बजे की है। 10 मिनट के अंदर लूट की घटना को अंजाम दिया गया। बैंक से निकलने के बाद सभी अपराधी फायरिंग कर बगल की गली से भागने में सफल रहे। लूट के इरादे से पहुंचे चार बदमाशों ने बैंक में घुसते ही गार्ड को कब्जे में लेकर उसकी बंदूक छीन ली। उसकी पिटाई के बाद वहीं जमीन पर पटक दिया। उसके बाद प्रबंधक जेपी यादव के चैंबर की ओर बढ़े और शीशा तोड़कर उससे चाबी मांगने लगे।

         उन्होंने चाबी सहायक प्रबंधक के पास होने की बात कही।  इसके बाद लुटेरों ने गोली मारने का भय दिखाकर उनसे चाबी ले ली। कैशियर के सेफ से 11 लाख रुपये तथा अन्य स्थानों से 61 हजार रुपये लूट लिए। बैंक में उपस्थित ग्राहकों के साथ लूटपाट व मारपीट भी की गई। लुटेरे गार्ड की बंदूक तो बैंक में ही छोड़ गए , लेकिन कारतूस लेते गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें