कोरोना वायरस से संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव को लेकर जिला प्रशासन ,स्वास्थ विभाग तथा सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा पूरी तत्परता और मुस्तैदी से कर्तव्यों का निर्वहन किया जा रहा है ।वहीं दूसरी तरफ कुछ संगठनों द्वारा भी जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित कर अपना बहुमूल्य सहयोग दिया जा रहा है ताकि सामुदायिक एफर्ट के द्वारा कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण हो सके। इस क्रम में आज एनटीपीसी कांटी के द्वारा 100 बेडशीट और 200 मास्क सदर अस्पताल मुजफ्फरपुर को डोनेट किया जो कि कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में सामुदायिक सहभागिता का द्योतक है। इस सहयोग और समर्पण के लिए जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने जिला प्रशासन के तरफ से उक्त संगठन को तथा अन्य संगठन जो अपने -अपने स्तर से निर्धारित प्रोटोकॉल के आलोक में अपना सहयोग दे रहे हैं ,उन सभी को हार्दिक धन्यवाद दिया। मौके पर उपस्थित कांटी थर्मल पावर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुब्रतो मंडल एवं एडिशनल जनरल मैनेजर (एचआर) विनय कुमार शर्मा ने बताया कि कोरोना को लेकर एनटीपीसी के द्वारा एनटीपीसी के आस-पास के गांवों को सैनिटाइज भी किया जा रहा है। इस क्रम में अभी तक 5 गांवों को सैनिटाइज किया गया है। मौके पर सिविल सर्जन एवं डीपीएम मुजफ्फरपुर भी उपस्थित थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें