डॉक्टर अंबेडकर मानव जाति के लिए आज भी प्रेरणा स्रोत है :
राज्य के पूर्व मंत्री अजीत कुमार के बीबीगंज स्थित आवास पर भारतीय संविधान के निर्माता एवं गरीबो, शोषितो, पीड़ितो के मसीहा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के 129 में जन्मदिन पर समारोह आयोजित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर डॉक्टर अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कहा कि भले आज अंबेडकर जी सबों के बीच नहीं है । फिर भी उनका विचारधारा आज जीवंत है। उनके जीवन का एक- एक पल हम सबों के लिए प्रेरणादायक है।हम डां०अंबेडकर के जन्मदिन पर उनके चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शपथ लेते हैं कि उनके द्वारा स्थापित मानदंड पर चलकर हम सब समाज में समानता के लिए संघर्ष करेंगे। इस मौके पर श्री कुमार ने घोषणा किया कि वे अपने साथियों के साथ कोरोना वायरस के मध्य नजर तीन मई तक हुए लोक डाउन में गरीबों के बीच राहत कार्य चलाकर उनके प्राण रक्षा का हर संभव प्रयास करेंगे।
डॉक्टर अंबेडकर को श्रद्धांजलि देने वालो में सुनील शर्मा, राजकुमार, शंभू साह, शिवनाथ साह, श्रेयस कौशिक नंदन, सोहन सहनी, उज्जवल चौधरी, रीतेश सिंह राजपूत, राजू कुमार सिंह ,चंदन कुमार, विकास कुमार, राम नरेश साह, राजीव कुमार, बृज किशोर ठाकुर, अभिषेक कुमार, राजेश कुमार सहनी आदि प्रमुख थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें