जिले में लॉक डाउन की स्थिति को देखते हुए जिला आपदा प्रबंधन भी अलर्ट मोड में है। आपदा प्रबंधन मुजफ्फरपुर द्वारा निराश्रय औऱ दूसरे प्रदेशों के फंसे हुए व्यक्तियों के लिए चंदवारा स्थित आश्रय स्थल में मुफ्त आवासन और भोजन की व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त कांटी और साहेबगंज में भी उनके लिए मुफ्त आवासन एवं भोजन की व्यवस्था की जा रही है, ताकि लॉक डाउन की स्थिति में ऐसे लोगो को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। इस संबंध में आज जिलाधिकारी,नगर आयुक्त एवं अपर समाहर्ता आपदा ने चंदवारा स्थित आश्रय स्थल का निरीक्षण किया एवं वहां की व्यवस्था का जायजा भी लिया। जिलाधिकारी ने कहा है ।
कि लॉक डाउन की स्थिति में किसी भी लाचार ,बेबस निराश्रित एवं बाहर से फंसे हुए व्यक्तियों को दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। इस बाबत जिला प्रशासन माकूल तैयारियों को अंजाम देने में लगा हुआ है। साथ ही उन्होंने अपील किया कि कोरोना वायरस से संक्रमण की रोकथाम हेतु सरकार द्वारा लॉक डाउन किया गया है। इस लॉक डाउन को हम सभी मिलकर सौ प्रतिशत सफल बनाएं।
कि लॉक डाउन की स्थिति में किसी भी लाचार ,बेबस निराश्रित एवं बाहर से फंसे हुए व्यक्तियों को दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। इस बाबत जिला प्रशासन माकूल तैयारियों को अंजाम देने में लगा हुआ है। साथ ही उन्होंने अपील किया कि कोरोना वायरस से संक्रमण की रोकथाम हेतु सरकार द्वारा लॉक डाउन किया गया है। इस लॉक डाउन को हम सभी मिलकर सौ प्रतिशत सफल बनाएं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें