मौर्य समाचार, जनता कर्फ्यू में जनता ने दिया सहयोग, मुख्य सड़क सहित गलियों में भी छाया सन्नाटा ।


मुज़फ़्फ़रपुर,बिहार
 मुज़फ्फरपुर जिला में आज सुबह से ही जनता कर्फ्यू का व्यापक असर दिख रहा है, शहर के सभी व्यवसाय अपने प्रतिष्ठान को बंद करके, देश को बचाने के लिए अपने अपने घरों में हैं, सड़को पर भी छाया है सन्नाटा।
छोटी कल्याणी, टावर, हरिषभा चौक, देवी मंदिर, बड़ी कल्याणी, छाता बाज़ार,गरीबस्थान ,पुरानी बाज़ार चौक,सोनार पट्टी, प्रभात सिनेमा,पुरानी गुदरी का नज़ारा
आपको बताते चलें कि कोरोना वायरस की कहर को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता कर्फ्यू लगाया है ताकि संपर्क एक दूसरे से बंद हो और इसी बीच कोरोना वायरस का प्रकोप समाप्त हो जाए इन्हीं बातों को लेकर जनता कर्फ्यू लगा जनताओं से सफल बनाने के लिए कहा तो लोगो ने सुबह से ही अपने घर से नहीं निकल कर जनता कर्फ्यू का समर्थन कर रहे हैं। इसी कड़ी में जनताओं का कहना है कि यह जनता कर्फ्यू देश वासियों को नोवल कोरोना वायरस की महामारी से बचाने के लिए लगाया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें