"मौर्य समाचार,, लॉक डॉउन नहीं मानने वाले पर कानून ने कसा शिकंजा।भरना पड़ा जुर्माना।

     
  आज फिर से लॉक डाउन के दौरान पूरे बिहार में लॉक डाउन नहीं मानने वाले एवं बिना काम के रोड पर गाड़ी लेकर निकलने वाले पर सख्त कार्रवाई की गई जिसके तहत कुल छोटे बड़े 531 वाहन को सिर्फ किया गया एवं 9 लोगों को हिरासत में लिया गया 41 लोगों पर एफ आई आर दर्ज की गई एवं 15 लाख 87 हजार 800 रुपए फाइन के तौर पर लोगों से सूली की गई यह पूरे बिहार का हक रहा है केवल मुजफ्फरपुर में ही 106 वाहन जप्त किए गए एवं ₹45000 जुर्माने के तौर पर अतुल आ गया लॉक डाउन नहीं मानने वाले पर कानूनी शिकंजा कसना निश्चित है इसलिए आप भी सुरक्षित रहें और लोगों को भी सुरक्षित रखें यार रहने दे इसलिए घर पर ही रहे घर से बाहर ना निकले लगातार भारत में कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रशासन ने और भी शक्ति अपनाने का फैसला किया है जो भी लोग बिना काम के रोड पर टहलते नजर आएंगे उनके ऊपर एफ आई आर दर्ज कर उन्हें हिरासत में लिया जा सकता है या लिया जाएगा इसलिए इन महामारी से बचने के लिए जो भी हिदायत दी जा रही है उस पर अमल करें और प्रशासन को अपना सहयोग दें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें