मुसहरी प्रखंड के बुधनगरा घाट मे पुल निर्माण को लेकर छ्ह प्रखंड के ग्राम वासी पिछले तीस दिनों से अनिश्चित कालीन धरना पर है. वही ग्राम वासीयों मे पुल निर्माण न होने पर काफी आक्रोश मे है. ग्राम वासियो ने यह भी बताया की बौद्ध नगरा घाट पर अब तक नाव दुर्घटना मे 1955से 15फरवरी 2020तक 113लोग की मौत हो चुकी है लेकिन सरकार अब तक पुलनिर्माण मे लापरवाही करती आ रही है. वही ग्राम वासी शंकर राय ने बताया की बोधनगरा घाट पर पुलनिर्माण कार्य नहीं होने से गाँव वासियो को काफी कठनाईयो का समना करना परता है
साथ बौद्ध नगरा घाट दो मार्गो को भी जोरता है लेकिन सरकार अब तक पुलनिर्माण कार्य नहीं कर रही है. और जब चुनाव का समय होता है तो चुनावी प्रत्यासी आते है. और पुलनिर्माण का वादा कर चले जाते है. साथ ग्रामवासियो ने यह भी कहा की अगर बोधनगरा घाट पर जल्द से जल्द पुल निर्माण कार्य शुरू नहीं करती. तो आगामी चुनाव मे सभी ग्रामीण वासियो द्वारा बोट बहिस्कार किया जाएगा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें