मुज़फ़्फ़रपुर, काँटी प्रखंड कार्यालय परिसर में मिशन भारती रिसर्च इन्फॉर्मेशन सेंटर के बैनर तले काँटी महोत्सव गौरव सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।


         देेश के विभिन पदों व विभिन्न क्षेत्रों में काँटी का सम्मान बढ़ाने वाले 25 विभूतियों को गौरव सम्मान से किया गया सम्मानित   मुज़फ़्फ़रपुर के  काँटी प्रखंड कार्यालय परिसर में मिशन भारती रिसर्च इनफार्मेशन सेंटर के बैनर तले काँटी महोत्सव गौरव सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में काँटी प्रखंड और मरवण प्रखंड के। विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने एवं केंद्र सरकार व राज्य सरकार के विभिन्न बड़े पदों पर कार्यरत काँटी के महिलाओं एवं युवाओं का काँटी गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। सभी गौरवशाली शख्सियतों को सम्मान करने के लिए केंद्र सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह और बिहार सरकार के नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा की उपस्थिति हो सभी। व्यक्तियों को शील्ड और मेमंटो से  सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर केंद्र सरकार के। रघुवंश प्रसाद सिंह ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा की बिहार सरकार के खजाना से इस तरह का उत्सव का आयोजन करना चाहिए। इससे संस्कृति सभ्यता का रक्षा होता है और काँटी के आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा मिलेगी और एक बड़े पैमाने पर उत्सव का आयोजन हो सकेगा। समारोह को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने कहा कि काँटी के विकास के लिए काँटी को सजाने के लिए हमने करोड़ों का फंड दिया है। नगर पंचायत कार्यालय में इस कांटी महोत्सव में मैं वादा करता हूं और अविश्वास दिलाता हूं काँटी की जनता को काँटी में बच्चों को खेलने के लिए एक सभागार एवं काँटी को विकसित और समृद्ध। बनाने के लिए सरकारऔर मंत्रालय से उन कार्यों को पूरा कराकर काटी को विकसित नगर पंचायत बनाकर सजाने का काम करूंगा। काँटी प्रखंड,मरवन प्रखंड निजी विद्यालय  के बच्चो ने प्रस्तुति किया और जय हिंद का पट्टा देकर सम्मानित किया गया।उत्कृष्ट कार्य करने के लिए युवा गौरव सम्मान से, शिक्षा दीप सम्मान से 101 व्यक्तियों को सम्मानित किया गया ।गौरव सम्मान समारोह में मुज़फ़्फ़रपुर जिले के कांटी ,मरवन प्रखंड के कुल 15 पत्रकारो को पत्रकार गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।

बाइट-- रघुवंश प्रसाद सिंह पूर्व मंत्री भारत सरकार
बाइट -- सुरेश शर्मा बिहार सरकार नगर विकास मंत्री

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें