श्री सतपाल रंजीत स्टडी सेंटर ने फिर से अपने प्रखंड(मुशहरी ब्लॉक)में अपना नाम रौसन किये ।बिगत 4 वर्षो से 100% रिजल्ट देने वाला फिर से संस्थान नंबर 1 बना।अपने अच्छे कामो से और शिक्षा के क्षेत्र में पहला संस्थान बन कर अपने प्रखंड के साथ साथ जिला का नाम रौसन किये।ब्रांच 1 के साथ साथ 2 और 3 ब्रांच का रिजल्ट 100%रहा ।सभी बच्चे गरीब परिवार से आते हैं।
सभी बच्चे अपनी मेहनत और शिक्षक के मार्गदरसन से आज अपने परिवार के साथ साथ संस्थान का नाम भी रौसन किये हैं ।संकाय-विज्ञान से जितेंद्र कुमार पिता उमेश साह जी के पुत्र टॉपर रहे वही कॉमर्स से सुप्रिया कुमारी पिता-दिलीप कुमार जी टॉपर रही,वही आर्ट्स से दामनी कुमारी पिता-राजेश दास जी की बेटी टॉपर रही।सभी विद्याथी अपने संस्थान के सभी शिक्षक(नेहा सिंह मैंम,सुमंत सर्, संजीत जी,संतोश सर् ,सुबोद सर्,राजा सर् को धन्यवाद दिये।वही संस्थान के डारेक्टर सर् रमेश कुमार जी सभी बच्चे के उज्जवल भविष्य की कामना किये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें