कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम और उस पर प्रभावी नियंत्रण के मद्देनजर आज जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर, डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह के द्वारा समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक की गई। बैठक में कोरोना वायरस पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर गठित सभी चारों कोषांगों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे ।साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी भी भी जुड़े थे ।बैठक में जिलाधिकारी ने सभी कोषांगों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी और नोडल अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि अपने-अपने कोषांग के अंतर्गत सभी महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन करने में कोताही न बरतें।वही एसकेएमसीएच प्रशासन को भी निर्देश दिया गया कि सस्पेक्टेड केस को स्कैन करते हुए उनकी स्क्रीनिंग करने में तत्परता दिखाई जाय। मूलभूत सुविधाओं को अपग्रेड करें ।डीएम ने स्पष्ट कहा कि ब्लैक मार्केटिंग और जमाखोरी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही पुलिसकर्मियों को भी निर्देश दिया लॉक डाउन की स्थिति में सख्ती जरूर बरतें परंतु संवेदनशील हो। कार्य करें। बैठक में प्रखंड स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि विदेश से या बाहरी प्रदेशों से आए हुए व्यक्तियों से सम्बंधित किये जा रहे सर्वे का गंभीरता से अनुश्रवण करें। साथ ही उसे कंपाइल कर जिला को शीघ्र भेजें ताकि इस संबंध में अग्रेतर कार्रवाई की जा सके। बैठक में उप विकास आयुक्त उज्जवल कुमार सिंह, अपर समाहर्ता राजेश कुमार जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह के साथ सिविल सर्जन, अधीक्षक एसकेएमसीएच और सभी कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी तथा नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें