मुज़फ़्फ़रपुर जिला पुलिस के साथ ही STF पटना के ही जॉइंट करवाई में सरकारी और निजी संस्थानों से लेवी मांगे जाने के साथ ठेकेदारों की हत्या में संलिप्तता के मामले में संगठन आज़ाद हिंद फ़ौज के 6 लोगों को STF पटना की टीम और मुजफ्फरपुर जिले के कई थानों की पुलिस टीम ने करवाई करते हुए 7 हथियार और सैकड़ो कारतुस के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार हुए सभी अपराधी संगठन आज़ाद हिंद फौज बनाकर इलाके के ठेकेदारों की हत्या के साथ लूट और लेवी को वसूलने के कर रहे थे कार्य जिसको मुज़फ़्फ़रपुर जिले के ही सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र में करवाई करते हुए हरशेर गांव के पास ही एक अपराध की योजना बनाने के लिए जुटे हुए थे तभी पुलिस ने करवाई करते हुए संगठन के 6 सदस्यों को 3 लूटी हुईं बाइक औऱ 7 हथियार, जिसमे 5 देशी पिस्टल और 2 बंदूक सहित कारतूस के साथ सिवाईपट्टी थाना पुलिस के साथ मीनापुर थाना अध्यक्ष एवं पानापुर के सहयोग से इन अपराधियों को धर दबोचा गया है।
इन अपराधियों का नाम इस प्रकार है मिंटू कुमार, आयुष राज, आकाश कुमार, बंटी सिंह, नवीन कुमार सिंह, राहुल कुमार।
मामले की जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक जयंत कांत ने दिया।
बाइट जयंत कांत एसएसपी मुज़फ़्फ़रपुर ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें