मुज़फ़्फ़रपुर, DSP पुर्वी के आवास पर तैनात सुरक्षा गार्ड पवन ने खुद को A K47से भून लिया, मौके पर ही हुई मौत।


मुज़फ़्फ़रपुर,बिहार
  मुजफ्फरपुर के बैरिया पुलिस लाइन स्थित डीएसपी पूर्वी अमितेश कुमार के आवास पर तैनात सुरक्षा गार्ड पवन कुमार ने खुद को एके 47 से भून लिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पवन अरवल जिला के बर्था थाना क्षेत्र का रहने वाला था। वह करीब एक साल पूर्व मुजफ्फरपुर जिला बल में जहानाबाद से आया था। इसके बाद डीएसपी पूर्वी के गार्ड के रूप के तैनात था। सुबह 10 बजे पवन कुमार डयूटी के लिए तैयार हो रहा था। इस दौरान अचानक एएसपी ईस्ट के आवास से सटे पुलिस बैरक से गोली चलाने की आवाज आई। एएसपी समेत अन्य पुलिस कर्मी बैरक की ओर भागे। जब तक सभी पहुंचते, पवन अपने गर्दन के ऊपर गोली मार चुका था। उसके शरीर से खून निकल रहा था। उसे आनन-फानन में एसकेएमसीएच भेजा गया। एसएसपी जयंत कांत ने बताया कि जवान की मौत हो गई है। सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। एफआईआर भी होगी। आर्म्स को जब्त कर लिया गया है। बयान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

बाइट :- जयंत कांत एसएसपी मुजफ्फरपुर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें