निर्वाचन पदाधिकारी -सह-जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष मुजफ्फरपुर द्वारा निर्वाचक सूची की गुणवत्ता की जांच एवं निर्वाचक सूची में लिंगानुपात आदि को सही करने के लिए बीएलओ के कार्यों की समीक्षा हेतु आज91-बोचहां(अ०आ०) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बोचहां प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों पर बीएलओ के कार्यों की समीक्षा की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बोचहां प्रखंड के बोचहां गोई महादलित टोला एवं शांतिपुर बनिया टोला का भ्रमण कर लोगों से पूछताछ कर निर्वाचक सूची में उनके नामों के प्रविष्टि के संबंध में भी सत्यापन किया गया ।जांच के क्रम में विलोपित प्रविष्टियों का सत्यापन भी किया गया। निर्वाचक सूची में कुछ निर्वाचकों का छायाचित्र स्पष्ट नहीं पाए जाने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी बोचहा एवं बीएलओ को निर्देश दिया गया कि अस्पष्ट छायाचित्र वाले प्रविष्टियों के विरुद्ध निर्वाचकों का अद्धतन छायाचित्र प्राप्त करना तथा प्रपत्र 08के माध्यम से इसे प्रतिस्थापित करें। साथ ही यदि किसी निर्वाचक या विस्थापित निर्वाचक का नाम अभी भी निर्वाचक सूची में है तो तत्काल इसका सत्यापन कर चिन्हित करते हुए नियमानुसार इसका नाम विलोपित करना सुनिश्चित करें ।इस क्रम में उप निर्वाचन पदाधिकारी अंचल अधिकारी भी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें