मुज़फ़्फ़रपुर, AES को लेकर जिला अधिकारी समाहरणालय के सभा कक्ष में कोर कमेटी की विशेष बैठक, दिये गए कई जरूरी दिशा निर्देश ।

मुज़फ़्फ़रपुर,बिहार
 मुज़फ़्फ़रपुर जिला में कहर बरपा चुकी चमकी बुखार JE AES को लेकर बैठक का आयोजन किया गया है।बता दें जिला अधिकारी आलोक रंजन घोष की अध्यक्षता में एईएस/जेई पर ही कोर कमिटी का एक बैठक के आयोजन किया गया जिसमें उपविकास आयुक्त के लिए साथ ही अध्यक्षा जिला परिषद,नगर आयुक्त मुजफ्फरपुर सिविल
सर्जन,विभागाध्यक्ष शिशु रोग मेडिकल कॉलेज मुजफ्फरपुर अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी मुजफ्फरपुर के साथ DVBDCO मुजफ्फरपुर के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी मुजफ्फरपुर प्रशासक केजरीवाल अस्पताल सचिव रेड क्रॉस मुजफ्फरपुर MMO डब्ल्यू एचओ,एसएमसी यूनिसेफ,केयर इंडिया एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी भाग लिए।इस दौरान ही जिला अधिकारी ने AES JE को लेकर चलाया जा रहा कई तरह की जागरूकता अभियान के साथ ही जरूरी बुनियादी सुविधा को उपलब्ध कराया जाने के लिए भी आवश्यक निर्देश दिया गया है।

बाइट ;-डीएम मुज़फ़्फ़रपुर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें