मुज़फ़्फ़रपुर, काँटी कोठिया की नीलम कुमारी को दुघर्टना से हुई मौत मौके पर पहुंचे युवा नेता अनय राज मृतक के परिजन को दिलाया 420000 का चेक ।


   मुज़फ़्फ़रपुर के कांटी के रहने वाले विनोद राम की पुत्री 14 वर्षीय नीलम कुमारी जिसकी अनियंत्रित बस ने धक्का मारा जिससे उसकी दुर्घटना पे मौत हुई है। उसके साथ उसकी सहेली भी नेता चौक के। महादेव मंदिर में पूजा करने जा रही थी। तभी अनियंत्रित वाहन। धक्का मार कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया मौके पर ही बच्ची की मौत हो गई। स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस बहुत तेजी में था और दाहिने साइड से एक बोलेरो गाड़ी आ रही थी। लड़की बोलेरो से बच और बस से जा टकराई। अनय राज। अनुमंडल पदाधिकारी से बात कर काँटी बीडियो द्वारा अभी 20000 का चेक दिलवाया है।पुलिस मौके पर उपस्थित थी।

बाइट :- अनन्य राज,स्थानीय

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें