मुज़फ़्फ़रपुर, 200 करोड़ की लागत से बनेगा कैंसर हॉस्पिटल ।

मुज़फ़्फ़रपुर,बिहार
 मुज़फ़्फ़रपुर में विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर एसकेएमसीएच में कैंसर पेशेंट गाइडेंस सेंटर और टेलीमेडिसिन यूनिट का उद्घाटन हुआ और आने वाले 2 वर्षों में बनेगा 200 करोड़ की लागत में कैंसर हॉस्पिटल बनेगा. वंही टाटा मेमोरियल कैंसर संस्थान की ओर से एसकेएमसीएच परिसर में निशुल्क कैंसर पेशेंट गाइडेंस सेंटर और टेलीमेडिसिन यूनिट का उद्घाटन एसकेएमसीएच के प्राचार्य और कैंसर पीड़ितो ने दीप प्रज्वलित कर किया.

डॉ रविकांत ने बताया कि इस सेंटर में मुंह के कैंसर सरवाइकल कैंसर से पीड़ित मरीजों की जांच होगी और साथ ही बिहार का कोई भी व्यक्ति जिसकी सालाना इनकम ढाई लाख से कम है, उसको बिहार सरकार से एक लाख की सरकारी सुविधा दी जाएगी. साथ ही एक लाख 20 हजार सर्जरी के लिए भी दिए जाएंगे यह सुविधा 3 से 4 दिनों में दी जाएगी अगर वह कैंसर पीड़ित टाटा मेमोरियल कैंसर संस्थान से करवाते हैं तो उनको इसका लाभ मिलेगा. वहीं आने वाले 2 सालों में 16 एकड़ में  कैंसर हॉस्पिटल बनकर तैयार होगा. जिसमें करीब 200 करोड़ की लागत लगेगी इस कैंसर संस्थान के खुलने से पूरे उत्तर बिहार के लोगों को फायदा मिलेगा जो कैंसर के इलाज के लिए पटना समेत बिहार के बाहर जाते थे अब उन्हें पास में ही इलाज मिलेगा.

बाइट:- डॉ रविकांत

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें