मुज़फ़्फ़रपुर, माड़ीपुर में बीते 20 दिनो से जारी CAA, NRC ए NPR को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन के साथ, सत्ताधारियों को सतबुद्धि देने के लिए हिंदू और मुस्लिम के द्वारा हवन ।


मुज़फ़्फ़रपुर,बिहार
 मुज़फ़्फ़रपुर के माड़ीपुर स्थित मैदान में बीते लगभग 20 दिनों से जारी CAA, NRC व NPR को लेकर अब हिंदू और मुस्लिमों ने एक हवन कर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया ।मुजफ्फरपुर शहर के ही माड़ीपुर में प्रदर्शनकरियों औऱ कुछ हिंदुओ ने आपसी प्रेम सौहार्दपूर्ण का एक शानदार नमूना पेश किया है।आम लोगो के द्वारा यह विरोध समाज विशेष के लिए किया जाने और कहे जाने की बात को ही लेकर अब सभी समुदायों के सभी लोगो की ही हिस्सेदारी का अंग और देश के लिए माण हिन्दू धर्म परंपरा के ही अनुभव और अनुसार हवन कुंड बनाकर हवन किया गया और वही हवन करने वाले अविनाश साईं जो एक सामाजिक कार्यकर्ता है उन्होंने कहा की यह विरोध किसी धर्म विशेष का नही बल्कि आम भारतीय लोगो का है। साथ ही साथ सत्ता धारियों पर तंज कसते हुए कहा कि आज का यह हवन करने का मुख्य उद्देश्य था कि सत्ता में बैठे लोगों को इस हवन के माध्यम से भगवान उन्हें सद्बुद्धि दे ताकि आज जो देश में जो  एनआरसी, सीएए और एनपीआर को लेकर देशव्यापी आंदोलन जो चल रहा है उसको पुनः वापस लिया जाए इसी को लेकर यह आज हवन किया गया है।
बाइट:-अविनाश साईं हवन के नेतृत्वकर्ता

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें