मुज़फ़्फ़रपुर,बिहार
13 वे दिन हड़ताल जारी
शिक्षक पूरी ईमानदारी पूर्वक अपना काम करते आ रहे हैं। इसके बावजूद भी सरकार शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। सरकार जब तक हमारी सात सूत्री मांगो को पुरा नहीं करेगी तब तक यह हडताल जारी रहेगा।अबतक की गयी सभी कार्रवाई को वापस लेने।शिक्षको का मुख्य मांग समान काम का समान वेतन, राज्य कर्मी का दर्जा देने, अनुकम्पा पर नियोजन के बदले नियुक्ति करने, भविष्य निधि इत्यादि।जब कि दूसरी तरफ स्कूल में पठान पाठन पूरी तरह ठप है।वही शिक्षको का कहना है कि मुख्य मंत्री के द्वारा नियोजित शिक्षकों को वेतन मान नही देंगे जिसको लेकर शिक्षको में आक्रोश है।स्थिति अगर ऐसी रही तो आंदोलन और तेज होगा।आनेवाले चुनाव में सरकार को उखाड़ फेंकेगी।
बाइट -- मोहमद तौकीर अहमद,प्रधाना अघ्यापक
बाइट -- प्रभात रंजन,शिक्षक
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें