मुज़फ़्फ़रपुर, मोतीपुर के समाजसेवी एवं बरुराज विधानसभा प्रत्याशी ने विधायक को ज्ञापन सौंपा ।


मोतीपुर-के समाजसेवी एवं बरुराज विधान सभा प्रत्याशी राजेश कुमार साह ने बरुराज विधान सभा विधायक क्ष्री नन्द कुमार राय को विज्ञापन साैपा। विज्ञापन द्धारा कहा गया मोतीपुर प्रखंड के साथ- साथ बिहार के सभी वार्ड सचिव का स्थाई करने एवं मानदेय देने का प्रस्ताव विधान सभा मे रखा जाए। और सभी वार्ड सचिव को सम्मान के साथ अनुरक्षक के पद पर चयन करवाने की बात विधान सभा मे रखा जाए। वही विधायक नन्द कुमार राय ने अश्वासन देते हुए कहा की मै विधान सभा मे इस बात को जरुर रखुउंगा। इसमे सामिल थे संताेष कुमार. चन्दन कुमार. जितेन्द्र कुमार. रामप्रवेश साह. व मो० जावेद अहमद इत्यादि लाैग मौके पर मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें