मुज़फ़्फ़रपुर, खुद्दी राम बोस स्मारक से प्रियंका रेडी को न्याय एवं बेटियों की सुरक्षा की मांग को लेकर केंडिल मार्च निकाला गया ।

अभय कुमार श्रीवास्तव
मूज़फ्फरपुर,बिहार
 प्रियंका रेडी को न्याय एबम बेटीयो की सुरक्षा की मांग को लेकर मूज़फ्फरपुर खुद्दी राम बोस स्मारक से कैंडिल मार्च निकाला गया।तेलंगाना की डॉ प्रियंका रेड्डी के सामूहिक दुष्कर्म एबम जलाकर मार देने के खिलाफ आकोश व्यक्त करते हुए फाँसी की मांग किया है।सरकार बेटियो की सुरक्षा में पूरी तरह विफल हो रही है।पूरे देश मे बेटियो की हत्या एबम दुष्कर्म की घटना हो रही है।यूबती का दुष्कर्म के बाद हत्या पर गहरा आक्रोस व्यक्त करते हुए आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग किया है।सरकार अपराध एबम दुष्कर्म पर रोक लगाए नही तो बेटियां सुरक्षित नही रह सकेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें