मुज़फ़्फ़रपुर, मोतीपुर में महिला समेत चार लोग आग से झुलसे ।


मोतीपुर- थाना क्षेत्र के कोदर कट्टा मिथिला गाँव मे रात्रि के अगलगी मे एक महिला झुलस गई। व चार अन्य लाेग आंशिक रुप से जख्मी हाे गए है । आग लगने से हजारों की संमति जलकर राख हाे गई। वही ग्रामीणों ने आग पर काबु पाया। गृहस्वामी यादव लाल साह की पत्नी शारदा  देवी . पुत्री पुतुल कुमारी. पुत्र अभिषेक कुमार व राजन कुमार सामिल है। सभी घायलाे का इलाज मोतीपुर के पीएचसी मे कराया गया‌। वही गंभीर स्थिति को देखते हुए शारदा देवी को मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया है‌‌। रात मे खाना खाने के बाद सभी लाेग एक कमरे मे साे गए। तभी अचानक आग के लपटे उठने से सभी के नींद टुटी सभी ने किसी तरह अपनी -अपनी जान को बचाया। वही घर मे रखा अनाज. कपड़े. व अभुषण जलकर राख हाे गए। वही साथ मे तीन बकड़िया व दाे गाय झुलस गया है‌।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें