मुज़फ़्फ़रपुर, बिहार में बेखोफ अपराधियों ने व्यपारियो को गोलियों से भुना,व्यपारियो में भय का माहोल ।


मुजफ्फरपुर
 समीप बाइक सवार दो अपराधियों ने लूटपाट के दौरान गोली मार दी
एंकर :- मूज़फ्फरपुर के मनियारी थाना क्षेत्र के माधोपुर हाट स्थित प्रकाश ज्वेलर्स के संचालक संजीव कुमार को माधोपुर पंडित चौक के समीप बाइक सवार दो अपराधियों ने लूटपाट के दौरान गोली मार दी जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। अपराधियों ने उसके पास से कुछ ज्वेलर्स व अन्य सामग्री लूट ली। मौके पर जख्मी हालत में आभूषण व्यवसायी को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
 संजीव कुमार अपने पिता के साथ  माधोपुर सुस्ता हाट स्थित प्रकाश ज्वेलर्स नामक दुकान को बंद कर अपने आवास सतपुरा जा रहे थे। इसी बीच पंडित चौक के समीप बाइक सवार दो अपराधियों ने ओवरटेक कर रोक दिया। एक ने गोली चला दी। वहीं झोला में रखे आभूषण व अन्य सामान लूट ली। इधर, व्यवसायी को लोगों ने जख्मी हालत में  निजी  अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुची पुलिस ने जांच किया।पुलिस ने सव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बाईट-कृष्णा मुरारी प्रसाद  डीएसपी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें