मुज़फ़्फ़रपुर, अहियापुर स्थित न्यू नंद बिहार कॉलोनी में एन्टी करपशन क्राइम कंट्रोल एवरनेश इंडिया का दूसरा स्थापन दिवस मनाया गया ।

अभय कुमार श्रीवास्तव
मूज़फ्फरपुर
मुज़फ्फरपुर के अहियापुर स्तिथ न्यू नंद बिहार कॉलोनी में एन्टी करपशन क्राइम कंट्रोल एवरनेश इंडिया का दूसरा स्थापना दिवस मनाया गया यह दिवस पूरे भारतवर्ष में मनाया जा रहा है ! संगठन पूरे भारतवर्ष में भ्रष्टाचार व अपराध के विरुद्ध जन-मानस हित मे अभियान चला कर कानून के दायरे में लाने का कार्य करती है! इसमें कई जिले के संगठन के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे अत्याचार के विरुद्ध में कैसे काम करे ,समाज को हम शान्ति मोह्या कैसे स्थापित करे साथ ही साथ अपने सहयोगी को ट्रेनिंग भी दिये। उद्देश्य है अपराध और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगे ।

बाइट :- भारत ठाकुर लवली,चेयर मैन

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें