मूज़फ्फरपुर
मूज़फ्फरपुर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए मंत्री नित्यानंद राय ने बताया कि नागरिकता संशोधन कानून किसी के अहित में नही है, यह कानून संवेदना, करुणा व मानवता के बुनियाद पर खड़ी हो कर लाई गई है. उन्होंने लोगो से अपील किया कि किसी के बहकावे में न आवे, अफवाओं से बचे, ये कानून लोगो के हित के लिए है. उन्होंने कहा कि हमारे भारत के संविधान के मूल भाव को कंही नही ठेस पहुंचा रही है. बल्कि उस मूल भाव का आदर बढ़ा रही है. उन्होंने कहा कि इस कानून का विरोध हो रहा, इसका विरोध न हो और लोग हकीकत जाने विरोधियों व अफवाह से दूर रहे, क्योंकि नागरिकता संशोधन कानून किसी के अहित में नही है. व्न्होने बताया की लोगो को इस कानून के प्रति जागरूक करने के लिए हर मुमकिन कदम उठाया गया है.
बाइट- केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें