अभय कुमार श्रीवास्तव
मूज़फ्फरपुर
बिहार के मुजफ्फरपुर में सात दिसंबर की शाम अहियापुर में जिंदा जलाई गई युवती ने जिंदगी की जंग हार गई।देर रात पटना के अपोलो अस्पताल में दम तोड़ दिया।पिछले नौ दिनों से इलाजरत थी।मौत की खबर मिलते ही आक्रोशित लोगों ने मुजफ्फरपुर बन्द कराना सुरु कर दिया।सैकड़ो की संख्या में लोगो ने बैरिया गोलंबर,चांदनी चौक,अहियापुर में एन एच् को जाम कर सड़क पर टायर जलाकर कर रहे है प्रदर्सन।जाम के कारण वाहनों की लंबी लाइन लग गयी।उग्र लोग दुकान को बंद करवा कर प्रदर्सन और नारेबाजी कर रहे है।
प्रदर्सन करियो का कहना है कि आरोपितों को पुलिस फाँसी की सजा दे।जल्द से जल्द स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दे।वही जाम की सूचना मिलते ही नगर डीएसपी दल बल के साथ मौके पर पहुच कर लोगो को समझा बुझा शांत करने की कोशिश कर रहे है।वही मूज़फ्फरपुर के खबड़ा नेशनल हाइवेज को आन्दोलनकारियो ने आवागमन को वाधित किया।पुलिस द्वारा समझाने पर भी लोग नही माने और पुलिस पर पथड़ाव कर दिया।कई पुलिस कर्मी घायल हो गए।तीन को हिरासत में ले लिया।तब जाकर आवागमन सुचारू रूप से चालू हुआ।
बाईट-अनय राज,समाजिक कार्यकर्ता
बाइट :- कुंदन कुमार,एस डी एम
बाइट :-अमितेश कुमार,नगर डी एस पी
मूज़फ्फरपुर
बिहार के मुजफ्फरपुर में सात दिसंबर की शाम अहियापुर में जिंदा जलाई गई युवती ने जिंदगी की जंग हार गई।देर रात पटना के अपोलो अस्पताल में दम तोड़ दिया।पिछले नौ दिनों से इलाजरत थी।मौत की खबर मिलते ही आक्रोशित लोगों ने मुजफ्फरपुर बन्द कराना सुरु कर दिया।सैकड़ो की संख्या में लोगो ने बैरिया गोलंबर,चांदनी चौक,अहियापुर में एन एच् को जाम कर सड़क पर टायर जलाकर कर रहे है प्रदर्सन।जाम के कारण वाहनों की लंबी लाइन लग गयी।उग्र लोग दुकान को बंद करवा कर प्रदर्सन और नारेबाजी कर रहे है।
प्रदर्सन करियो का कहना है कि आरोपितों को पुलिस फाँसी की सजा दे।जल्द से जल्द स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दे।वही जाम की सूचना मिलते ही नगर डीएसपी दल बल के साथ मौके पर पहुच कर लोगो को समझा बुझा शांत करने की कोशिश कर रहे है।वही मूज़फ्फरपुर के खबड़ा नेशनल हाइवेज को आन्दोलनकारियो ने आवागमन को वाधित किया।पुलिस द्वारा समझाने पर भी लोग नही माने और पुलिस पर पथड़ाव कर दिया।कई पुलिस कर्मी घायल हो गए।तीन को हिरासत में ले लिया।तब जाकर आवागमन सुचारू रूप से चालू हुआ।
बाईट-अनय राज,समाजिक कार्यकर्ता
बाइट :- कुंदन कुमार,एस डी एम
बाइट :-अमितेश कुमार,नगर डी एस पी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें