मुज़फ़्फ़रपुर, डीएम कार्यालय पर धरना एवं प्रदर्शन ।

अभय कुमार श्रीवास्तव
मूज़फ्फरपुर,

   मुज़फ़्फ़रपुर ,डी एम कार्यालय के समक्ष वाम दलों के सैकड़ो महिला एवं पुरुष कार्यकर्ता अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन एवं  धरना दिया।सीपीआईएमएल के उदय चौधरी कहना है कि जन समस्या हेतु एवं मुशहरी प्रखंड के समीप श्मशान घाट में पावर ट्रीटमेंट प्लांट का सुरेश शर्मा द्वारा उद्घाटन करना था।स्थानीय ग्रामीणों द्वारा विरोध किया गया।विरोध करने पर पुलिस ने पांच नाम जद तथा 200 अज्ञात पर एफ आई आर किया गया।चार,पांच पंचायत का श्मशान घाट है।वहा पर पवार ट्रीटमेंट प्लांट नही बनाया जाए।तमाम वाम दलों तथा अज्ञात लोगों पर जो एफ आर आई किया गया है उसको वापस लिया जाय।
बाइट :- उदय चौधरी,वाम दल नेता

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें