मुज़फ़्फ़रपुर, तालाब से शव हुआ बरामद ।

अभय कुमार श्रीवास्तव
मूज़फ्फरपुर,बिहार
बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर में एक सप्ताह पूर्व अपहृत युवक का शव मिलने पर लोगो को  भड़का गुस्सा ।ग्रामीणों ने पुलिस को बंधक बना एनएच 74 को किया जाम ।
पारू थाना क्षेत्र के वशन्तपुर गांव के नूप नारायण राय के 17 वर्षीय पुत्र दिलीप  का 25 नवंबर को अपहरण कर लिया गया था ।परिजनो ने स्थानिए थाना को सूचना देकर युवक की खोज सुरु कर दी ।आज गांव के ही तालाब से युवक दिलीप  का शव बरामद किया गया ।शव को देखते ही ग्रामीणों का गुस्सा फुट पड़ा ।पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने सरैया- पारू मार्ग को चिरैया गांव के पास जाम कर दिया ।जाम के कारण वाहनो की लंबी लाइन लग गयी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें