मुज़फ़्फ़रपुर, मोतीपुर-एक दिवसीय कौशल विकास का कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।


       मोतीपुर- के केन्द्रीय मतिस्यकी शिक्षा संस्थान मुम्बई के क्षेत्रीय अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र मोतीपुर मे बुधवार के दिन मे एक दिवसीय कौशल विकास का कार्यक्रम का आयाेजन किया गया है। जिसमे जिला एवं आसपास के जिले से व राज्य के विभिन्न जिलाे से 72 किसान एवं अनुभवी वर्ग लागात प्रभारी मतस्य फीड निर्माण का प्रशिक्षण दिया गया। इस कार्यक्रम मे (लीफ मीड) अधारित मतस्य अहार से मतस्याेत्पादन मे वृद्धि पर विषेश चर्चा एवं पत्ता चुर्ण पर अधारित फीड निर्माण प्रक्रिया का प्रदर्शन किया गया। इस कार्यक्रम मे मतस्यिकी शिक्षा संस्थान के डा० एन पी साहु ने किसानों को फीड एवं समस्या मतस्य पालन संबंधित प्रश्नाे का संसाेधन किया तथा प्रधान वैज्ञानिक डा० आशुतोष जी ने पत्ता आधारित आहार पर विशेष चर्चा प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन डा० अकलाकुर वैज्ञानिक एवं प्रभारी संयाेग अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र पर मछली पालन से राेजगार एवं राज्य के किसानों के विकास मे मतस्य पालन के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दाैरान किसानों ने स्थानिय मतस्य पालन मे आ रहे समस्याओं पर  बहुत प्रश्न किए। किसके समाधान एवं लागत प्रभारी  पालन एवं प्रवधान पर विस्तृत से चर्चा किया. कार्यक्रम मे गन्ना अनुसंधान केंद्र के मोतीपुर के क्ष्री वी के सिंह एवं क्ष्री आ वी द्धिवेदी भी उपस्थित हाेकर स्थानीय अग्रनी किसान को‌ यतेन्दर कश्यप ने किसानों को मतस्य पालन के लिए प्रेरित किया। अकलाकुर ने बताय है की हमार इस कार्यक्रम के बाद पांच दिसम्बर को‌ मुशहरी मे लीची अनुसंधान केंद्र मुजफ्फरपुर मे भी आयाेजित किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें