मुज़फ़्फ़रपुर, 10 सुत्री मांगो को लेकर बिहार प्रदेश जीविका कैडर संघ एक दिवशीय धरना एवं प्रदशर्न ।


मूज़फ्फरपुर
 10 सूत्री मांगों को लेकर बिहार जीविका कैडर संघ ने मूज़फ्फरपुर के डी एम कार्यलय के समक्ष एक दिवसीय धरना एवम प्रदर्शन किया।प्रदीप कुमार का कहना है कि बिहार प्रदेश जीविका कैडर वालो को मानदेय बहुत कम दिया जाता है।उसके प्रति पूरी तरह विमिख है ना उसके भविष्य की चिंता है और नही उसके रोजगार की।मांग है कि मानदेय का भुगतान नियमित और बैक खाते में हो।अगर सरकार फरवरी तक इन कैडर वालो की मांग नही मानेंगे तो पटना में एक विशाल प्रदर्शन किया जाएगा।

बाइट :- प्रदीप कुमार,प्रदेश अध्यक्ष

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें