मूज़फ्फरपुर,बिहार
मूज़फ्फरपुर के कांटी स्थित नरेगा भवन में मिशन अंतोदय, शिक्षक नियोजन एबम शौचालय निर्माण से सम्बंधित एक बैठक बुलाई गई।इस बैठक में तमाम मुखिया,पंचायत,
पंचायत सचिव तथा शिक्षक सहित कांटी के पदाधिकारी उपस्थित हुए।मिशन अंतोदय के तहत छुटे हुए परिवारों को 31-12-2019 तक सर्वे कर सम्मिलित करना है।पंचायत के राजश्व ग्राम में जाकर मिशन के तहत जो भी फार्मेट को भरना है और मोबाइल एप्प को अप लोड करना है।उसके लिए लोगो को परीक्षण देना है।शिक्षक नियोजन से सम्बंधित मेघा सूची तैयार करना है।शौचालय निर्माण के लिए जो छूटे हुए है डोर टू डोर जाकर निर्माण कार्य को पूरा करना है।
बाइट :- प्रोजेक्ट ऑफिसर
बाइट :- बी डी ओ कांटी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें