सीबीआई हुआ फेल आम पब्लिक से कर रहे अपील ।
नगर थाना क्षेत्र जवाहर जवाहरलाल रोड स्थित, नवरुणा जब अपने घर में सो रही थी, तब उसके कमरे का गिरिल काटकर क्या गया था अपहरण । नवरुणा के पिता बताया कि सीबीआई ,सीआईडी और पुलिस अधिकारी सभी को उन्होंने साफ लफ्जो में बताया कि इस कांड में बहुत बड़ी साजिश और राजनीतिक है । सीबीआई द्वारा फरवरी 2014 से ही इसकी जांच की जा रही है । लेकिन अब उनके पिता ने बताया कि सीबीआई भी फेल हो चुकी है । नवरुणा के पिता श्री अतुल्य चक्रवर्ती ने यह बताया कि ,डीएनए टेस्ट के लिए जो नर कंकाल गया था, वह नहीं था दूसरा हड्डी था, सीबीआई ने ₹1000000 का इश्तिहार लगाया है।नवरूणा हत्याकांड के मामले को लेकर सीबीआई ने अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग जिले में पोस्टर चिपकाया गया है। सीबीआई 1 साल में जो काम की उसके बाद फिर जैसे के तैसे है । उसके बाद कुछ भी नहीं हुआ आज तक । सीबीआई से काफी बातें भी हुई । चतुर्वेदी जी को बताया कि हौसला रखिए, सीबीआई ने यह भी बताया कि हम लोग अपने ढंग से समझ कर किसको ले जाएं और देख रहे हैं । सीबीआई ने लैपटॉप में कुछ तस्वीरें भी दिखाई, नाम भी बताएं श्री चतुर्वेदी ने बताया कि बिहार के तीनों पुलिस फेल हो चुकी है । पुलिस अधिकारी क्राइम और सीआईडी श्री चतुर्वेदी ने बताया कि इस केस को हर एक दो महीने का आगे बढ़ाते गये। लेकिन हुआ आज तक कुछ भी नहीं । आज मीडिया के माध्यम से पता चला कि सीबीआई भी फेल हो चुकी है । जगह-जगह पर हमारी बेटी का तस्वीर लगाया जा रहा है । श्री चतुर्वेदी ने बताया कि उनकी बड़ी लड़की को भी दिल्ली में लोगों ने धमकी दिया, इस केस में मत लरो नहीं तो एक्सीडेंट भी बहुत होती है ।
नगर थाना क्षेत्र जवाहर जवाहरलाल रोड स्थित, नवरुणा जब अपने घर में सो रही थी, तब उसके कमरे का गिरिल काटकर क्या गया था अपहरण । नवरुणा के पिता बताया कि सीबीआई ,सीआईडी और पुलिस अधिकारी सभी को उन्होंने साफ लफ्जो में बताया कि इस कांड में बहुत बड़ी साजिश और राजनीतिक है । सीबीआई द्वारा फरवरी 2014 से ही इसकी जांच की जा रही है । लेकिन अब उनके पिता ने बताया कि सीबीआई भी फेल हो चुकी है । नवरुणा के पिता श्री अतुल्य चक्रवर्ती ने यह बताया कि ,डीएनए टेस्ट के लिए जो नर कंकाल गया था, वह नहीं था दूसरा हड्डी था, सीबीआई ने ₹1000000 का इश्तिहार लगाया है।नवरूणा हत्याकांड के मामले को लेकर सीबीआई ने अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग जिले में पोस्टर चिपकाया गया है। सीबीआई 1 साल में जो काम की उसके बाद फिर जैसे के तैसे है । उसके बाद कुछ भी नहीं हुआ आज तक । सीबीआई से काफी बातें भी हुई । चतुर्वेदी जी को बताया कि हौसला रखिए, सीबीआई ने यह भी बताया कि हम लोग अपने ढंग से समझ कर किसको ले जाएं और देख रहे हैं । सीबीआई ने लैपटॉप में कुछ तस्वीरें भी दिखाई, नाम भी बताएं श्री चतुर्वेदी ने बताया कि बिहार के तीनों पुलिस फेल हो चुकी है । पुलिस अधिकारी क्राइम और सीआईडी श्री चतुर्वेदी ने बताया कि इस केस को हर एक दो महीने का आगे बढ़ाते गये। लेकिन हुआ आज तक कुछ भी नहीं । आज मीडिया के माध्यम से पता चला कि सीबीआई भी फेल हो चुकी है । जगह-जगह पर हमारी बेटी का तस्वीर लगाया जा रहा है । श्री चतुर्वेदी ने बताया कि उनकी बड़ी लड़की को भी दिल्ली में लोगों ने धमकी दिया, इस केस में मत लरो नहीं तो एक्सीडेंट भी बहुत होती है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें