छात्र परिषद बिहार के अध्यक्ष संकेत मिश्रा ने बिहार विश्विद्यालय के कुलपति से पैट परीक्षा शीघ्र कराने की मांग की है

          छात्र नेता संकेत मिश्रा ने बताया कि बिहार विश्वविद्यालय ने करीब 6 वर्षों बाद पैट का परीक्षा का आयोजन भी किया वह भी गलत तरीके से किया गया जिसे लेकर पिछले दिनों कुलपति ने परीक्षा रद्द की घोषना की,
 लेकिन उसके बाद भी छात्र बेहाल है और बिहार विश्वविद्यालय का ध्यान सिर्फ पैसा की तरफ है, छात्र नेता संकेत मिश्रा ने कहा कि बिहार विश्वविद्यालय में डिग्री प्रोविजनल भी छात्रों को समय पर नहीं मिल पा रहा है खासकर मोतिहारी बेतिया और दूरदराज से जो छात्र आते हैं वह दिन प्रतिदिन ठगी का शिकार होते जा रहे हैं वहीं कई अफसर जो मिलीभगत करके इन तमाम चीजों को अंजाम देते हैं और छात्रों को गुमराह करते हैं 1 सप्ताह के अंदर यदि परीक्षा की तिथि की घोषणा नहीं की जाती है तो विश्वविद्यालय में तालाबंदी कर उग्र आंदोलन किया जाएगा।
                      भवदीय
                    संकेत मिश्रा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें