मुज़फ़्फ़रपुर, प्याज की बढ़ती कीमत को लेकर हक ए हिंदुस्तान मोर्चा के सदस्यों ने प्याज की पूजा करते हुए अनोखा प्रदर्शन किया ।


मूज़फ्फरपुर,बिहार
 बिहार के मुजफ्फरपुर में प्याज की बढ़ती कीमत को लेकर हक ए हिंदुस्तान मोर्चा के सदस्यों ने सरैयागंज टावर पर  प्याज की पूजा करते हुए अगरबत्ती जलाकर अनोखा प्रदर्सन किया।इस दौरान कार्यकर्ताओ ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी किया।प्याज की कीमत घटाने को लेकर सरकार से प्राथना भी किया।प्याज की बढ़ती कीमत से लोगो को आंशु निकाल दिया है
 हक-ए-हिंदुस्तान मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक तम्मना हासमी ने प्याज की बढ़ती कीमत से आम लोगो की कमर तोड़ कर रख दिया है। सरकार प्याज की कीमत घटाने में असमर्थ दिख रही है ।प्याज की कीमत कम नही होने पर मोर्चा के सदस्य उग्र आंदोलन करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें