छ्ठ पर्व के अवसर पर व्रतियों के बीच पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने बाटे शॉल ।


मुज़फ़्फ़रपुर,,काँटी,
 छठ पर्व के अंतिम दिन व्रतियों के बीच पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने बांटा शॉल ।
 छठ पर्व के अंतिम दिन रविवार को प्रातः मधुबन छठ घाट पर तीन सौ से ऊपर छठ व्रतियों के बीच पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने शौल वितरण किया। इस अवसर पर उदय गामी सूर्य भगवान को नमन करते हुए उन्होंने  गांव- समाज, देश -प्रदेश की खुशहाली बनाए रखने की मन्नत मांगी।
          उन्होंने कहा कि यह पर्व सामाजिक समरसता का अद्भुत मिसाल  है , जहां जाति धर्म का भेद पूरी तरह मिट जाता है । साथ ही सबो की निष्ठा आराध्य देव सूर्य के चरणों में समर्पित हो जाता है। उन्होंने कहा  की यह पर्व व्यक्ति को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाता है ।
             शाँल वितरण कार्यक्रम में राहुल चौधरी, मनमोहन सिंह, मुकेश शाह, जयपाल ठाकुर, संजीत महाजन, रामबाबू झा, रामसागर राय, मनी चौधरी, कुंदन कुमार सिंह, गुड्डू महतो, चुन्नू चौधरी, विश्वनाथ सिंह, लाल नारायण झा, संजय मालाकार, संजय पांडे, ब्रज किशोर सिंह, सहित कई महत्वपूर्ण सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता प्रमुख रूप से शामिल थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें