मुज़फ़्फ़रपुर,,
बिहार सरकार के राजस्व व भूमिसुधार मंत्री का जिला तेली -साहू सभा के तत्वावधान में अभिनंदन समारोह बैरिया में किया गया,। शिव शंकर साहू की अध्यक्षता में आयोजित अभिनंदन समारोह को मुख्यरूप से , साहू भूपाल भारती , जेपी सेनानी चंद्रिका साहू , राकेश पिंटू , पिंटू साह , शिवजी साह , संजय साह , शशि गुप्ता,सुधीरकुमार , शम्भू साह , कारी साह , नागेंद्र प्रसाद साहू , आशीष साहू , दीपक शास्त्री सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे। भाजपा के वरीय वैश्य नेता साहू भूपाल भारती ने मंत्री जी को आवादी के अनुसार तेली समाज को राजनीतिक भागीदारी की बात कही ।एवं तेली -कनु समाज को सम्मान के साथ सुरक्षा की आवश्यकता पर बल दिया। एवं इस समाज को राजनीति के मुख्यधारा से जोड़ने की बात कही।
(मौर्या समाचार)
बिहार सरकार के राजस्व व भूमिसुधार मंत्री का जिला तेली -साहू सभा के तत्वावधान में अभिनंदन समारोह बैरिया में किया गया,। शिव शंकर साहू की अध्यक्षता में आयोजित अभिनंदन समारोह को मुख्यरूप से , साहू भूपाल भारती , जेपी सेनानी चंद्रिका साहू , राकेश पिंटू , पिंटू साह , शिवजी साह , संजय साह , शशि गुप्ता,सुधीरकुमार , शम्भू साह , कारी साह , नागेंद्र प्रसाद साहू , आशीष साहू , दीपक शास्त्री सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे। भाजपा के वरीय वैश्य नेता साहू भूपाल भारती ने मंत्री जी को आवादी के अनुसार तेली समाज को राजनीतिक भागीदारी की बात कही ।एवं तेली -कनु समाज को सम्मान के साथ सुरक्षा की आवश्यकता पर बल दिया। एवं इस समाज को राजनीति के मुख्यधारा से जोड़ने की बात कही।
(मौर्या समाचार)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें