महिला के शव को टुकड़े-टुकड़े करने वाला दानव गिरफ्तार ।


मोतीपुर (मौर्य ध्वज एक्स्प्रेस) बरुराज मे दहेज के लिए पत्नी को कई टुकड़े मे काटकर शव को पाेखर मे फेकने के मामले मे बरुराज थाना क्षेत्र के पनशलवा गाँव से आराेपी सकिन्द्र महतो आैर नितेश कुमार को पुलिस ने रात को गिरफ्तार किया है। हालांकि अभी उक्त मामले मे मृत महिला के पति मुकेश महतो फरार है। पुलिस मुकेश महतो‌ को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. बरुराज थानाध्यक्ष ने बताया है कि 19 अगस्त की रात मुकेश महतो ने अपने अन्य सहयाेगियाे के साथ मिलकर अपनी पत्नी को हत्या कर दी थी। आैर शव को कई टुकड़ों मे काटकर उसे गाँव के ही एक पोखर मे फेंक दिया था। इन सभी बिंदुओं को देखते हुए पुलिस अपनी कारवाई मे जुट गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें