मुजफ्फरपुर जांच टीम में जिला अध्यक्ष शिव शंकर साहू, साहू भूपाल भारती, राजेश्वर गुप्ता, दीपक शास्त्री, पीन्टू साह, व राकेश कुमार थें। जाचंदल ने पाया कि विजय साह की गोली मार हत्या की गई है। हत्या में कारणों का उच्चस्तरीय जांचपडताल करने की आवश्यकता है। जाचंदल ने,पुलिस अविलंब अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी, मृतक के परिजनों को सरकारी नौकरी व 25 लाख मुआवजा की मांग की है। मृतक को तीन बेटियाँ व, बेटे को सरकार उन्नत शिक्षा सुविधा उपलब्ध कराकर उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान करें।
मुजफ्फरपुर जिला तैलिक साहू सभा ने कहा है कि जिला प्रशासन एक सप्ताह के अन्दर विजय साह की हत्यारों की गिरफ्तारी हो, पिछले दिन बोचहां थाने दहीमन गाँव में बालिका के साथ सामुहिक बलत्कार कर हत्या करने वाले हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो जिला प्रशासन के खिलाफ सशक्त आंदोलन करने के लिए बांध होगीं।
मुजफ्फरपुर जिला तैलिक साहू सभा ने कहा है कि जिला प्रशासन एक सप्ताह के अन्दर विजय साह की हत्यारों की गिरफ्तारी हो, पिछले दिन बोचहां थाने दहीमन गाँव में बालिका के साथ सामुहिक बलत्कार कर हत्या करने वाले हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो जिला प्रशासन के खिलाफ सशक्त आंदोलन करने के लिए बांध होगीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें