काँटी थाना क्षेत्र के मधुबन गाँव मे बुधवार को किसानो ने एनटीपीसी के अधिकारी महताब आलम को बंधक बना लिया।फसल क्षति मुआवजा नही मिलने के कारण घंटो तक विरोध होता रहा।इसी बीच पूर्व मंत्री अजित कुमार के पहल व आश्वाशन पर बंधक बनाए गए महताब आलम को किसानो ने छोड़ दिया। इसी क्रम मे अजित कुमार ने एनटीपीसी व प्रशासनिक अधिकारियो पर आरोप लगाया कि काँटी थरमल से निकलने वाले दूषित पानी व छाई से किसानो को लगातार नुकसान होता है।जिसके एवज मे ना ही मुआवजा मिलता है और ना ही इस समस्या का कोई समाधान निकाला जाता है।पूर्व मंत्री के अनुसार ऐसी संवेदनहीनता बर्दाश्त नही की जाएगी।किसानो को शीघ्र मुआवजा मिलनी चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें