पाक की बौखलाहट फिर से जारी अब पाक रेल मंत्री ने कहा भारत के साथ होगा परमाणु युद्ध।अब मीडिया में छाए रहने के लिए एक बार फिर से दिया बयान।
आतंकी कैम्पों पर भारतीय सेना के करवाई के बाद अब पाक फिर से बौखलाया,पाक के रेल मंत्री शेख रशीद ने परमाणु युद्ध की धमकी दी है और कहा कि भारत के साथ इस बार पारंपरिक युद्ध नहीं होगा यही नहीं रशीद ने कहा कि अब कि बार 4-6 दिन तोपें नहीं चलेगी हवाई हमले या नेवी के गोले नहीं चलेंगे पाकिस्तान ने भारत का नाम लिए बगैर जंग की धमकी दी हैऔर सीधे ही परमाणु परमाण युद्ध होगा,पाकिस्तान का बयान ऐसे समय आया है जब पाकिस्तानी सेना ने अपनी तोपों को एलओसी के करीब तैनात करने का काम शुरू कर दिया है। टैंकों को भी सीमा की तरफ बढ़ाया जा रहा है इतना ही नही बल्कि उसने एलओसी पर अपने जवानों की संख्या को भी बढ़ा दिया है।इसलिए वह किसी बड़ी नापाक हरकत करने की तैयारी में जुट गए हैं।बता दें कि अक्टूबर में परमाणु युद्ध का दावा हाल ही में इमारान खान के मंत्रीमडल में शामिल शेख रशीद ने दावा किया था कि अक्टूबर महीने में भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध होना तय है।अब रशीद ने एक बार फिर से दावा किया है कि पाक और भारत के बीच परमाणु युद्ध होना तय है।रशीद कई बाद भारत विरोधी बयान दे चुके हैं। अपने भारत विरोधी बयानों के कारण वह सुर्खियों में रहते हैं।
आतंकी कैम्पों पर भारतीय सेना के करवाई के बाद अब पाक फिर से बौखलाया,पाक के रेल मंत्री शेख रशीद ने परमाणु युद्ध की धमकी दी है और कहा कि भारत के साथ इस बार पारंपरिक युद्ध नहीं होगा यही नहीं रशीद ने कहा कि अब कि बार 4-6 दिन तोपें नहीं चलेगी हवाई हमले या नेवी के गोले नहीं चलेंगे पाकिस्तान ने भारत का नाम लिए बगैर जंग की धमकी दी हैऔर सीधे ही परमाणु परमाण युद्ध होगा,पाकिस्तान का बयान ऐसे समय आया है जब पाकिस्तानी सेना ने अपनी तोपों को एलओसी के करीब तैनात करने का काम शुरू कर दिया है। टैंकों को भी सीमा की तरफ बढ़ाया जा रहा है इतना ही नही बल्कि उसने एलओसी पर अपने जवानों की संख्या को भी बढ़ा दिया है।इसलिए वह किसी बड़ी नापाक हरकत करने की तैयारी में जुट गए हैं।बता दें कि अक्टूबर में परमाणु युद्ध का दावा हाल ही में इमारान खान के मंत्रीमडल में शामिल शेख रशीद ने दावा किया था कि अक्टूबर महीने में भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध होना तय है।अब रशीद ने एक बार फिर से दावा किया है कि पाक और भारत के बीच परमाणु युद्ध होना तय है।रशीद कई बाद भारत विरोधी बयान दे चुके हैं। अपने भारत विरोधी बयानों के कारण वह सुर्खियों में रहते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें