विश्वविद्यालय के परीक्षा केंद्र के पास हंगामा कर रहे नशेडी को किया गिरफ्तार।


मुज़फ़्फ़रपुर के विश्विद्यालय में नशेड़ी के साथ अवैध कर्मी बता कार्य करने और छात्रों से उगाही करने वाले नशेड़ी को किया गया है गिरफ्तार।गिरफ्तार नशेड़ी की पहचान काजी मोहम्मपुर थाना क्षेत्र के दमुचक शिवपुरी निवासी
प्रकाश कुमार मिश्रा के रूप में किया गया है।बता दें कि पकड़ा गया नशेड़ी खुद को कर्मी बता रहा था और नशे में हंगामा कर रहा था जिसके बाद छात्रों की सूचना पर विश्विद्यालय की पुलिस ने धर दबोचा है और कानूनी करवाई कर जेल भेज दिया है।मामले की जानकारी विश्विद्यालय के थाना प्रभारी ने दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें