महिला से बाइक सवारों ने की लूट ।

मुजफ्फरपुर, बरूराज थाना
मुरादपुर                       
मुज़फ़्फ़रपुर जिला में लूटेरों व बदमाशों का तांडव जारी,बैंक से पैसा को निकाल कर लौट रही महिला को बाइक सवार लूटेरों ने बरूराज थाना क्षेत्र के मुरादपुर चौक के पास लूटेरों ने महिला का बैग को छिनकर हुआ फरार।बता दें कि मनोहर छपरा निवासी पीड़ित वीना देवी नाम की एक महिला पीएनबी की एक शाखा से 49 हज़ार रुपए की निकासी कर ऑटो से घर लौट रही थी इसी बीच घात लगाकर लूटेरों ने पैसे और कुछ गहनों को लूट लिया है और लूटेरो ने दिया इस घटना को अंजाम।जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें