मुजफ्फरपुर समाहरणालय मे पहुंचा मीनापुर का आम जनता राशन नही मिलने से लोगों मे काफी आक्रोश था उन्होंने ने बताया कि यदि यहां नही सुना जाएगा तो आगे भी जाएंगे । उन्होंने कहा कि तीन महीने से राशन नहीं मिल रहा है और जब आज गए तो डीलर रामनरेश सिंह ने कहा कि मैं बेच दिया हु और जनता के सामने उन्होंने यह भी बताया कि मैं वीडीओ को कमिशन भी दे दिए है । जहां से लेना है वहां से जाकर खोजो हमारे पास जबाब नहीं है राशन एवं किरोसिन तेल का । रामनरेश सिंह अपनी मोटरसाइकिल छोड़ भागते दिखे इतना ही नहीं गरीबो का हक लेकर दंबगई भी दिखाया आम जनता पर । बबलू पासवान ने जब एसडीओ साहब से बात किया तो उन्होंने ने भी कोई जबाब नही दिया पासवान यह भी बताया कि जब मैं मिडिया वाले से बात कर रहे थे तो मेरा आवेदन का रिसिभिंग भी हाथ मे से लेकर निकल गया ।
राशन एवं किरोसिन वितरण नही होने पर आम जनता ने किया हंगामा।
मुजफ्फरपुर समाहरणालय मे पहुंचा मीनापुर का आम जनता राशन नही मिलने से लोगों मे काफी आक्रोश था उन्होंने ने बताया कि यदि यहां नही सुना जाएगा तो आगे भी जाएंगे । उन्होंने कहा कि तीन महीने से राशन नहीं मिल रहा है और जब आज गए तो डीलर रामनरेश सिंह ने कहा कि मैं बेच दिया हु और जनता के सामने उन्होंने यह भी बताया कि मैं वीडीओ को कमिशन भी दे दिए है । जहां से लेना है वहां से जाकर खोजो हमारे पास जबाब नहीं है राशन एवं किरोसिन तेल का । रामनरेश सिंह अपनी मोटरसाइकिल छोड़ भागते दिखे इतना ही नहीं गरीबो का हक लेकर दंबगई भी दिखाया आम जनता पर । बबलू पासवान ने जब एसडीओ साहब से बात किया तो उन्होंने ने भी कोई जबाब नही दिया पासवान यह भी बताया कि जब मैं मिडिया वाले से बात कर रहे थे तो मेरा आवेदन का रिसिभिंग भी हाथ मे से लेकर निकल गया ।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें