*दुर्गा पर शहर का रुट और नियम*
मुजफ्फरपुर शहर में दशहरा भ्रमण कर रहे तो इस बात का रखें ध्यान-------
मुज़फ़्फ़रपुर शहर में दुर्गापूजा के मेले के दौरान यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए तय ट्रैफिक रूट पर देर शाम से सख्ती से पालन शुरू कराया गया है।इसको लेकर एसएसपी ने कहा कि वन वे सिस्टम का सख्ती से अनुपालन हो रहा है और कई जगहों पर बैरिकेडिंग कर कई रास्ते पूरी तरह से बंद कर दिये गए हैं साथ ही ट्रैफिक को सुचारू बनाए रखने के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया।
- सप्तमी से लेकर दशमी तक शहर में ट्रक समेत बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है।
- 185 जवान व 200 एनसीसी कैडेटों के कंधों पर ट्रैफिक व्यवस्था का जिम्मा
- बड़ी कल्याणी से छोटी कल्याणी होते हुए अमर सिनेमा चौक तक वन वे रहेगा
- हरिसभा चौक से बड़ी कल्याणी तक वन वे होगा
- सरैयागंज नवयुवक समिति से जवाहरलाल रोड होते हुए वन वे होगा
- धर्मशाला चौक से इस्लामपुर रोड होते हुए तिलक मैदान में वन वे होगा
- सरैयागंज टावर से सिकंदरपुर मोड़ होते हुए स्टेडियम के बगल से करबला में वन वे होगा
- पानी टंकी चौक मिठनपुरा से हरिसभा चौक तक रास्ता बंद रहेगा, बैरिकेडिंग की गई
- पानी टंकी से हरिसभा के बीच जितनी भी गलियां हैं, सबमें बैरिकेडिंग होगी
- गोबरसही चौक से शहर में बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित होगा
- रामदयालुनगर रेलवे गुमटी से शहर में बड़ी वाहनों का प्रवेश वर्जित
- बैरिया, कच्ची-पक्की, जीरोमाइल, नारायणपुर से शहर में नहीं घुसेंगे बड़े वाहन
- डीएन हाईस्कूल, जिला स्कूल, एलएस कॉलेज, आरडीएस कॉलेज आदि जगहों पर पार्किंग की सुविधा।
मुजफ्फरपुर शहर में दशहरा भ्रमण कर रहे तो इस बात का रखें ध्यान-------
मुज़फ़्फ़रपुर शहर में दुर्गापूजा के मेले के दौरान यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए तय ट्रैफिक रूट पर देर शाम से सख्ती से पालन शुरू कराया गया है।इसको लेकर एसएसपी ने कहा कि वन वे सिस्टम का सख्ती से अनुपालन हो रहा है और कई जगहों पर बैरिकेडिंग कर कई रास्ते पूरी तरह से बंद कर दिये गए हैं साथ ही ट्रैफिक को सुचारू बनाए रखने के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया।
- सप्तमी से लेकर दशमी तक शहर में ट्रक समेत बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है।
- 185 जवान व 200 एनसीसी कैडेटों के कंधों पर ट्रैफिक व्यवस्था का जिम्मा
- बड़ी कल्याणी से छोटी कल्याणी होते हुए अमर सिनेमा चौक तक वन वे रहेगा
- हरिसभा चौक से बड़ी कल्याणी तक वन वे होगा
- सरैयागंज नवयुवक समिति से जवाहरलाल रोड होते हुए वन वे होगा
- धर्मशाला चौक से इस्लामपुर रोड होते हुए तिलक मैदान में वन वे होगा
- सरैयागंज टावर से सिकंदरपुर मोड़ होते हुए स्टेडियम के बगल से करबला में वन वे होगा
- पानी टंकी चौक मिठनपुरा से हरिसभा चौक तक रास्ता बंद रहेगा, बैरिकेडिंग की गई
- पानी टंकी से हरिसभा के बीच जितनी भी गलियां हैं, सबमें बैरिकेडिंग होगी
- गोबरसही चौक से शहर में बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित होगा
- रामदयालुनगर रेलवे गुमटी से शहर में बड़ी वाहनों का प्रवेश वर्जित
- बैरिया, कच्ची-पक्की, जीरोमाइल, नारायणपुर से शहर में नहीं घुसेंगे बड़े वाहन
- डीएन हाईस्कूल, जिला स्कूल, एलएस कॉलेज, आरडीएस कॉलेज आदि जगहों पर पार्किंग की सुविधा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें