वेटरन इंडिया टीम के द्धारा एनएच 28 स्थित मझौलिया रोड मे महिला विंग एवं यूथ विंग का गठन किया गया ।
जय हिंद, आज वेटरन इंडिया मुजफ्फरपुर टीम के द्वारा भव्य आयोजन का समारोह किया गया जिसमें महिला विंग तथा यूथ विंग का गठन फ्रेश नीड रेस्टोरेंट एंड बैंक्विट हॉल मझौलिया स्थित में संपन्न हुआ। इस आयोजन के मुख्य अतिथि के तौर पर *एसडीएम पूर्वी डॉ कुंदन कुमार* ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा शहर के नामी-गिरामी अतिथियों ने भाग लिया जिसमें मां जानकी हॉस्पिटल के मालिक डॉक्टर धीरेंद्र प्रसाद, सुधा डेयरी के निदेशक श्री अरविंद कुमार, सीतामढ़ी की जिले की प्रसिद्ध मुखिया श्री रितु जायसवाल जी बिहार प्रदेश वेटरन इंडिया के संरक्षक संजीव श्रीवास्तव के साथ प्रदेश महासचिव कमांडो राकेश रंजन जी जैसे गणमान्य लोग उपस्थित थे।
इस महिला विंग का गठन कर का मुख्य उद्देश्य नारी सशक्तिकरण पर जोर देना हैं जिसके अंतर्गत *महिला जिला अध्यक्ष निर्मला देवी तथा उपाध्यक्ष कुमारी दीपिका* को बनाया गया साथ-साथ यूथ विंग का गठन करने का उद्देश्य युवाओं को वेटरन इंडिया के द्वारा सृजित किए गए रोजगारों को जोड़कर जन-जन तक पहुंचाना हैं।
इन कार्यक्रमों के साथ आज एक महत्वपूर्ण कार्य हुआ, वेटरन इंडिया के जिला अध्यक्ष महोदय के घर पर बायो फ्लॉक फिसरी का सीड डालने का कार्य मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी *श्री आलोक रंजन घोष* जी ने किया।
इस कार्यक्रम का संचालन वेटरन इंडिया मुजफ्फरपुर के जिलाध्यक्ष कुमार मदन, जिला महासचिव डॉक्टर सद्दात ख्याम, जिला संयोजक सुनील कुमार, मीडिया प्रभारी नीरज रंजन, कोषाध्यक्ष तरुण कुमार मंगलम तथा पुष्पेन्द्र शेखर जी ने आयोजित किया।
जय हिंद, आज वेटरन इंडिया मुजफ्फरपुर टीम के द्वारा भव्य आयोजन का समारोह किया गया जिसमें महिला विंग तथा यूथ विंग का गठन फ्रेश नीड रेस्टोरेंट एंड बैंक्विट हॉल मझौलिया स्थित में संपन्न हुआ। इस आयोजन के मुख्य अतिथि के तौर पर *एसडीएम पूर्वी डॉ कुंदन कुमार* ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा शहर के नामी-गिरामी अतिथियों ने भाग लिया जिसमें मां जानकी हॉस्पिटल के मालिक डॉक्टर धीरेंद्र प्रसाद, सुधा डेयरी के निदेशक श्री अरविंद कुमार, सीतामढ़ी की जिले की प्रसिद्ध मुखिया श्री रितु जायसवाल जी बिहार प्रदेश वेटरन इंडिया के संरक्षक संजीव श्रीवास्तव के साथ प्रदेश महासचिव कमांडो राकेश रंजन जी जैसे गणमान्य लोग उपस्थित थे।
इस महिला विंग का गठन कर का मुख्य उद्देश्य नारी सशक्तिकरण पर जोर देना हैं जिसके अंतर्गत *महिला जिला अध्यक्ष निर्मला देवी तथा उपाध्यक्ष कुमारी दीपिका* को बनाया गया साथ-साथ यूथ विंग का गठन करने का उद्देश्य युवाओं को वेटरन इंडिया के द्वारा सृजित किए गए रोजगारों को जोड़कर जन-जन तक पहुंचाना हैं।
इन कार्यक्रमों के साथ आज एक महत्वपूर्ण कार्य हुआ, वेटरन इंडिया के जिला अध्यक्ष महोदय के घर पर बायो फ्लॉक फिसरी का सीड डालने का कार्य मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी *श्री आलोक रंजन घोष* जी ने किया।
इस कार्यक्रम का संचालन वेटरन इंडिया मुजफ्फरपुर के जिलाध्यक्ष कुमार मदन, जिला महासचिव डॉक्टर सद्दात ख्याम, जिला संयोजक सुनील कुमार, मीडिया प्रभारी नीरज रंजन, कोषाध्यक्ष तरुण कुमार मंगलम तथा पुष्पेन्द्र शेखर जी ने आयोजित किया।
संवाददाता - शीला चंद्रा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें