मुज़फ़्फ़रपुर में दिखा ट्रक
ऑनर एसोसिएशन का वृहत चक्का जाम, एनएच 28 जाम।
बिहार में ट्रक ऑनर एसोसिएशन के चक्का जाम से मुज़फ़्फ़रपुर के एनएच 28 पर ट्रको का चक्का जाम है । पूरी तरह से ट्रको का परिचालन बंद है । ट्रक एसोशिएशन के लोग सड़कों पर एक भी ट्रको का परिचालन नही होने दे रहे है । ट्रक चालक गाड़ी में ही खुद खाना बना कर खाने को मजबूर है । इन सभी लोगो का गुस्सा बिहार सरकार पर देखने को मिल रहा है । ट्रक चालकों के कहना है कि नीतीश के राज में पुलिस गुंडा बन गयी है । हर जगह ट्रको को रोक कर जबरदस्ती वसूली करती है नही देने पर पडतारित करती है । रात में हर हाईवे नाका पर पुलिस की वसूली बढ़ जाती है। नये मोटर व्हीकल एक्ट आने के बाद पुलिस ने किसी न किसी एक्ट में डालकर प्रताड़ित करने का भय दिखाकर मोटी रकम वसूल करते हैं। कई ऐसे मामले भी सामने आए जिसमे पुलिस स्वयं ही मोटी रकम लेकर वाहनों को रवाना कर देती है। जिसे अगले नाके पर उसे फिर प्रताड़ित किया जाता है।जिससे परेशान होकर ट्रक असोसिएशन ने चक्का जाम कर सरकार और पुलिस के खिलाफ विरोध प्रगट कीया ।
ऑनर एसोसिएशन का वृहत चक्का जाम, एनएच 28 जाम।
बिहार में ट्रक ऑनर एसोसिएशन के चक्का जाम से मुज़फ़्फ़रपुर के एनएच 28 पर ट्रको का चक्का जाम है । पूरी तरह से ट्रको का परिचालन बंद है । ट्रक एसोशिएशन के लोग सड़कों पर एक भी ट्रको का परिचालन नही होने दे रहे है । ट्रक चालक गाड़ी में ही खुद खाना बना कर खाने को मजबूर है । इन सभी लोगो का गुस्सा बिहार सरकार पर देखने को मिल रहा है । ट्रक चालकों के कहना है कि नीतीश के राज में पुलिस गुंडा बन गयी है । हर जगह ट्रको को रोक कर जबरदस्ती वसूली करती है नही देने पर पडतारित करती है । रात में हर हाईवे नाका पर पुलिस की वसूली बढ़ जाती है। नये मोटर व्हीकल एक्ट आने के बाद पुलिस ने किसी न किसी एक्ट में डालकर प्रताड़ित करने का भय दिखाकर मोटी रकम वसूल करते हैं। कई ऐसे मामले भी सामने आए जिसमे पुलिस स्वयं ही मोटी रकम लेकर वाहनों को रवाना कर देती है। जिसे अगले नाके पर उसे फिर प्रताड़ित किया जाता है।जिससे परेशान होकर ट्रक असोसिएशन ने चक्का जाम कर सरकार और पुलिस के खिलाफ विरोध प्रगट कीया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें